20 जनुअरी 2025
🇮🇳JHARKHAND🇮🇳
1) झारखंड के 08 हिस्सों में बनेगा टूरिस्ट कॉरिडोर
* कुल 4647 करोड रुपए खर्च होंगे
* टूरिस्ट कॉरिडोर 3370 करोड़
* हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर पर 1277 करोड़
👉 झारखंड के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए टूरिस्ट कॉरिडोर और होली टूरिस्ट कॉरिडोर विकसित करने का निर्णय झारखंड सरकार के द्वारा लिया गया है.
👉 टूरिस्ट और हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर परियोजनाओं की कुल लंबाई 506 किलोमीटर है। इनमें
* टूरिस्ट कॉरिडोर की लंबाई 342 किमी और
* हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर की लंबाई 164 किलोमीटर है
Tourist corridor will be built in 08 parts of Jharkhand
* Total Rs 4647 crore will be spent
* Tourist corridor - 3370 crore
* Holi tourist corridor - 1277 crore
👉 The Jharkhand government has decided to develop tourist corridor and Holi tourist corridor for better connectivity between all major tourist destinations of Jharkhand.
👉 The total length of tourist and Holi tourist corridor projects is 506 km. These include
* The length of tourist corridor is 342 km and
* The length of Holi tourist corridor is 164 km
2) पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा (पूर्वी सिंहभूम) के छात्राओं की टीम गणतंत्र दिवस समारोह में पाइप बैंड की प्रस्तुति देंगे.
👉 देश के तीन विद्यालयों में पटमदा (पूर्वी सिंहभूम) के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भी चयन हुआ है.
The team of students of PM Shri Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Patamda (East Singhbhum) will present a pipe band performance during the Republic Day celebrations.
👉 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Patamda (East Singhbhum) has been selected among the three schools of the country.
3) मंईयां सम्मान में 17 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान
🇮🇳 व्यय का प्रस्ताव 🇮🇳
👉 महिला, बाल विकास विभाग के अंतर्गत अगले बजट में 29,000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करने का प्रस्ताव है.
👉 खाद्य, सार्वजनिक वितरण की 20 से अधिक योजनाओं के लिए प्रस्तावित राशि..... 2900 करोड़
* मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना - 630 करोड़ ( एक किलोग्राम चना दाल का पैकेट मुफ्त में प्रतिमाह )
* NFSA से जुड़े गरीब लाभुकों के खाद्यान्न के लिए - 500 करोड़
(लाभुकों को प्रतिमाह 5 किग्रा खाद्यान्न (चावल) )
👉 कुल संख्या...25 लाख.
* मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना - 110 करोड़ ( प्रति परिवार प्रतिमाह को 1 किग्रा फ्लो रिफाइंड आयोडीन युक्त नमक मुफ्त)
👉 सोना, सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना.... 580 ceore
Provision of more than 17 thousand crores in Mainiya Samman
🇮🇳 Expenditure proposal 🇮🇳
👉 There is a proposal to spend more than 29,000 crores in the next budget under the Women and Child Development Department.
👉 Amount proposed for more than 20 schemes of food, public distribution..... 2900 crores
* Chief Minister Dal Distribution Scheme - 630 crores (one kg of chana dal packet free of cost every month)
* For food grains of poor beneficiaries associated with NFSA - 500 crores
(5 kg food grains (rice) to beneficiaries every month)
👉 Total number...25 lakhs.
* Chief Minister Salt Distribution Scheme - 110 crore (1 kg flow refined iodized salt free per family per month)
👉 Sona, Sobran Dhoti-Sari Distribution Scheme.... 580 ceore
5) फाइलेरिया पीड़ित लोगों के लिए
👉 ऑक्सफिंडाजोल नामक दवा पर किया जा रहा शोध
👉 ओड़िशा के सम अस्पताल के साथ मिलकर किया जा रहा शोध
🇮🇳 फाइलेरिया के बारे में🇮🇳
👉 फाइलेरिया पीड़ित मरीजों को हर 21 दिन में दवा देना आवश्यक होता है ताकि वुचेरेरिया बैंक्रोफ्टी नामक माइक्रोब्स को मारा जाए.
👉 यह दवा 20 साल तक दी जाती है.
👉 ऑक्सीफेंडाजोल दवा एक ही बार देना होगा इसके बाद माइक्रोब्स मारे जाएंगे.
For people suffering from Filariasis
👉 Research is being done on a drug called Oxfendazole
👉 Research is being done in collaboration with Sam Hospital of Odisha
🇮🇳 About Filariasis🇮🇳
👉 It is necessary to give medicine to patients suffering from Filariasis every 21 days so that the microbes called Wuchereria bancrofti are killed.
👉 This medicine is given for 20 years.
👉 Oxfendazole medicine has to be given only once, after which the microbes will be killed.
4) 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तहत अंडर 19 बालक-बालिका टेनिस प्रतियोगिता के बालक वर्ग टीम इवेंट में हरियाणा तथा बालिका वर्ग में तेलंगाना की टीम चैंपियन रही.
Under the 68th National School Games Championship, in the Under 19 Boys and Girls Tennis Competition, Haryana team was the champion in the boys team event and Telangana team was the champion in the girls category.
5) झारखंड के प्रति व्यक्ति आय बढ़ी
👉 केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय के द्वारा दिसंबर में आंकड़े जारी किए गए थे.
👉 झारखंड के प्रति व्यक्ति आय 2023 24 में 105274 हो गई है. बिहार के प्रति व्यक्ति आय जहां 60000 रुपए है वहीं उत्तर प्रदेश की 93000 से अधिक है.
👉 भारत का प्रति व्यक्ति आय 184205 है
👉 झारखंड के गरीबी में भी कमी आई है.
2005 06 74%
2015 16 42%
2023 24 28%
( बिहार में अभी भी 34% लोग गरीब हैं )
👉 झारखंड के कुपोषण में भी कमी आई है.
* 2015 16 में 34% से अधिक कुपोषण, जबकि 2020-21 में 23.22% कुपोषण रह गया है.
👉 शिशु मृत्यु दर भी 2.74% से घटकर 1.75% रह गया है.
👉 झारखंड में प्रति व्यक्ति ऋण का अनुपात 2675 रुपए हैं. यह पूरे देश में न्यूनतम है.
( प्रति व्यक्ति ऋण का अनुपात कम होना बेहतर हो सकता है लेकिन अगर झारखंड के लोगों को आवश्यकता के अनुसार या तो कर्ज नहीं मिल रहे हैं अथवा स्किल के अभाव में घबराहट में लोग लेना नहीं चाहते हैं तो यह चिंता का विषय है )
Jharkhand's per capita income increased
👉 The figures were released by the Central Statistics Ministry in December.
👉 Jharkhand's per capita income has increased to 105274 in 2023-24. While Bihar's per capita income is Rs 60000, Uttar Pradesh's is more than 93000.
👉 India's per capita income is 184205
👉 Poverty in Jharkhand has also decreased.
2005-06 74%
2015-16 42%
2023-24 28%
(34% people in Bihar are still poor)
👉 Malnutrition in Jharkhand has also decreased.
* More than 34% malnutrition in 2015-16, while in 2020-21 malnutrition has come down to 23.22%.
👉 Infant mortality rate has also come down from 2.74% to 1.75%.
👉 The ratio of loan per person in Jharkhand is Rs 2675. This is the lowest in the whole country.
(It would be better if the ratio of loan per person is low, but if the people of Jharkhand are either not getting loans as per their requirement or due to lack of skills, people do not want to take it in panic, then it is a matter of concern.)
6) रांची के राष्ट्रीय पुस्तक मेला में लोकसभा उपाध्यक्ष श्री हरिवंश के 10 पुस्तकों की श्रंखला "समय के सवाल" का विमोचन किया गया.
A series of 10 books "Samay ke Sawaal" by Lok Sabha Deputy Speaker Shri Harivansh was released at the National Book Fair in Ranchi
9) दशम, हुंडरू और नेतरहाट में बनेगा ग्लास ब्रिज
दशम, अभी तक पूरे देश में मात्र दो गिलास ब्रिज है एक सिक्किम में और दूसरा राजगीर में
Dasham, Glass bridge will be built in Hundru and Netarhat
Dasham, till now there are only two glass bridges in the whole country, one in Sikka and the other in Rajgir
7) बोकारो में जमीन की अवैध खरीद बिक्री की जांच करेगा सीआईडी
CID will investigate illegal purchase and sale of land in Bokaro
8) रांची में जुलाई 2025 में आयोजित होगा राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह
👉 रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान के द्वारा आयोजित किया जाएगा
👉 मई -जून में इसी संस्थान में साहित्य कार्यशाला का भी आयोजन होगा.
National Film Festival will be organized in Ranchi in July 2025
👉 It will be organized by Ramdayal Munda Tribal Research Institute
👉 A literary workshop will also be organized in this institute in May-June.
8) सौंदर्य प्रसाधन के निर्माण में महुआ बीज के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा झारखंड
👉 झारखंड सरकार के द्वारा महुआ बीच के फायदे का लाभ झारखंड के ग्रामीणों को प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण पहल की गई है.
👉 झारखंड के जंगलों में बड़े पैमाने पर महुआ के बीज उपलब्ध होते हैं जिससे चुनकर ग्रामीण आसपास के व्यापारियों को बेच देते हैं. इस महुआ बीच को व्यापारी के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रोसेसिंग प्लांट में भेज दिया जाता है.
झारखंड सरकार चाहती है कि झारखंड में ही महुआ बीज के प्रोसेसिंग प्लांट लगे. इसके लिए बैंक और व्यवसाईयों को आगे आने का आग्रह किया गया है.
🇮🇳national international🇮🇳
1) बजट पर CII ( कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री ) का सलाह
सीआईआई के द्वारा बजट में मध्य वर्ग को राहत देने के लिए कई सुझाव दिए गए हैं.
👉 tax....
कंपनियों के इनकम टैक्स, यानी कॉरपोरेट टैक्स की सबसे ऊंची दर 25.17 प्रतिशत है.
वहीं सरचार्ज और सेस जोड़ने के बाद व्यक्तिगत इनकम टैक्स की सबसे ऊंची दर 42.74 फीसदी हो जाती है. सीआईआई के द्वारा इससे काम करने की मांग की गई है.
CII के अनुसार महंगाई से परेशान मध्यवर्ग को अगर टैक्स में यह राहत मिलती है, तो इससे बाजार में खपत बढे़गी, जिससे अर्थव्यवस्था रफ्तार पकडे़गी और सरकार के राजस्व भी बढ़ेंगे.
👉 मुफ्त की योजनाएं....
गरीबों के लिए मुफ्त की योजनाओं की जगह CII ने सलाह दिया है कि गरीबों को नगद रकम की जगह वाउचर दिए जाएं जिस वाउचर के लिए हुए कुछ विशेष चीजों को निश्चित समय के अंदर खर्च कर सकें. जो जनधन खाता खोल चुके हैं सिर्फ उन्हें यह सुविधा मिले इससे वित्तीय समावेशन भी बढ़ेगी.
जो पहले सिक्के से सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हें ऐसी सुविधा ना मिले.
इससे दो लाभ होंगे
* खास उत्पादों और सेवाओं पर खर्च बढ़ेगा. संबंधित उद्योगों को लाभ होगा.
* इससे यह सुनिश्चित हो पाएगा कि जिस उद्देश्य से पैसे सरकार के द्वारा राशि प्रदान की जा रही है, उसी उद्देश्य से खर्च हो रहे हैं.
👉 बैंकों के इंटरेस्ट पर टैक्स....
CII के अनुसार बैंकों में जमा रकम पर लोगों को जो ब्याज मिलता है, उस पर भी इनकम टैक्स की दर कम होनी चाहिए. क्योंकि बैंकों में जमा राशि के प्रति लोगों का रुझान कम हो रहा है. इस निर्णय से बैंकों को भी लाभ होगा और आम जनता को भी.
👉 पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी
CII ने सरकार से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के भी मांग की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगभग 40% गिर चुकी है लेकिन भारत में एक्साइज ड्यूटी में कोई कमी नहीं की गई है.
पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होने पर अन्य वस्तुओं के महंगाई दर भी कम होंगे.
Advice of CII (Confederation of Indian Industry) on budget
CII has given many suggestions in the budget to provide relief to the middle class.
👉 tax....
The highest rate of income tax of companies, i.e. corporate tax is 25.17 percent.
On the other hand, after adding surcharge and cess, the highest rate of personal income tax becomes 42.74 percent. CII has demanded to reduce this.
According to CII, if the middle class troubled by inflation gets this relief in tax, then it will increase consumption in the market, due to which the economy will pick up pace and the government's revenue will also increase. 👉 Free schemes....
CII has suggested that instead of free schemes for the poor, vouchers should be given to the poor instead of cash, which can be used for spending on certain things within a fixed time. Only those who have opened Jan Dhan accounts should get this facility, this will also increase financial inclusion.
Those who are already taking advantage of government schemes with coins should not get such facility.
This will have two benefits
* Expenditure on special products and services will increase. Related industries will benefit.
* This will ensure that the money is being spent for the purpose for which the government is providing funds.
👉 Tax on bank interest....
According to CII, the rate of income tax on the interest that people get on the amount deposited in banks should also be reduced. Because people's inclination towards depositing money in banks is decreasing. This decision will benefit both the banks and the general public.
👉 Excise duty on petrol and diesel
CII has also demanded the government to reduce the excise duty on petrol and diesel. The price of crude oil has fallen by about 40% in the international market but there has been no reduction in excise duty in India.
With the reduction in the price of petrol and diesel, the inflation rate of other commodities will also decrease.
2) पहला खो खो वर्ल्ड कप का आयोजन नई दिल्ली में हुआ था जिसके पुरुष और महिला दोनों किताबों पर भारत के द्वारा कब्जा कर लिया गया है.
The first Kho-kho World Cup was organized in New Delhi.
3) कुल 6 ग्रह 21 जनवरी 2025 को एक सीधे लाइन में अवस्थित होंगे. इसे ग्रहों का परेड कहा जाता है.
A total of 6 planets will be located in a straight line on January 21, 2025. This is called the parade of planets.
4) भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार इवा प्रदर्शित किया गया है जो अगले साल लॉन्च होंगे इसकी कीमत 4 लाख के आसपास होगी.
India's first solar electric car Eva has been displayed which will be launched next year and its price will be around Rs 4 lakh.
5) इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता लागु
15 महीने बाद इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता लागू हो गया। इसके तहत इसराइल के एक बंधक के बदले 30 फलस्तीनियों को छोड़ा जाएगा.
Ceasefire agreement between Israel and Hamas came into effect
After 15 months, ceasefire agreement between Israel and Hamas came into effect. Under this, 30 Palestinians will be released in exchange for one Israeli hostage.
🇮🇳बिहार🇮🇳
1) गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर करने वाले बीपीएल (कुटीर ज्योति) और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली मिलेगी। राज्य के सवा करोड़ से अधिक ग्रामीण घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मौजूदा दर की तुलना में आगामी एक अप्रैल से यह रियायत मिलेगी। खासकर वैसे उपभोक्ता जो महीने में 50 यूनिट से अधिक बिजली खपत करेंगे उन्हें 40 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी।
BPL (Kutir Jyoti) and domestic electricity consumers living below the poverty line will get electricity at cheaper rates. More than 1.25 crore rural domestic electricity consumers of the state will get this concession as compared to the current rate from April 1. Especially those consumers who consume more than 50 units of electricity in a month will get 40 paise cheaper electricity per unit.
2) बिहार में वर्ष 2026 तक बिजली की उपलब्धता 10000 मेगावाट से अधिक हो जाएगी.
By the year 2026, the availability of electricity in Bihar will exceed 10000 MW.
3) आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में भारत में बिहार तीसरे स्थान पर.
Bihar ranks third in India in making Ayushman cards.
Comments
Post a Comment